Echo

दो साल में बनेगा दिव्यांग जनों का ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’: सीएम सुक्खू

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सोलन जिले के कंडाघाट में दिव्यांगजनों के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस  दो साल के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा। इसके लिए
45 बीघा सरकारी भूमि चिन्ह्ति कर इसे सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग को ट्रांसफर कर दी गई है। पीडब्ल्यूडी को डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए गए गए। सेंटर को लेकर विभाग ने विभिन्न राष्ट्रीय संस्थानों का अध्ययन किया है और विद्यार्थियों के लिए पाठ्यक्रमों की पहचान की है। इस केंद्र की रूपरेखा तैयार करने के लिए दृष्टि एवं श्रवण बाधित विशेषज्ञों तथा समग्र क्षेत्रीय केंद्र सुंदरनगर के प्रतिनिधियों की एक समिति गठित की गई है। इस केंद्र के माध्यम से 300 दिव्यांग विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।
 ्

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment