सुख-आश्रय योजना ने प्रतिष्ठित स्कूलों में पढ़ने का सपना किया साकार
मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना से निराश्रित बच्चों का प्रतिष्ठित स्कूलों में पढ़ने का सपना साकार होने लगा है। इस योजना के तहत प्रदेश में अभी तक 14 बच्चों का इन स्कूलों में दाखिला हुआ है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि शिशु सुधार गृह शिमला की तीन लड़कियों को कॉन्वेंट तारा हॉल स्कूल, शिमला में दाखिला मिल गया है और उनके लिए परिवहन सुविधा शीघ्र उपलब्ध करवा दी जाएगी। इसके अतिरिक्त शिशु सुधार गृह के पांच बच्चों को दयानंद पब्लिक स्कूल, शिमला जबकि चार बच्चों को पाइनग्रोव स्कूल, सोलन और दो बच्चों को डीएवी स्कूल, सुंदरनगर में दाखिला दिलाया गया है। राज्य सरकार इनकी पढ़ाई का पूरा खर्च वहन कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि संबंधित विभाग को राज्य के अन्य प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में और अधिक निराश्रित बच्चों को दाखिला दिलाने की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए गए हैं।
Leave A Comment