बीजेपी ने कंगना के खिलाफ दुष्प्रचार को लेकर चुनाव आयोग से की शिकायत
कंगना रनौत के खिलाफ विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से दुष्प्रचार करने को लेकर भाजपा विधि एवं चुनाव प्रकोष्ठ ने मुख्य चुनाव अधिकारी मनीष गर्ग को शिकायत दी है। प्रदेश भाजपा चुनाव प्रकोष्ठ के संयोजक जेसी शर्मा ने कहा है कि जब से भाजपा ने कंगना रनौत को मंडी लोकसभा प्रत्याशी घोषित किया है, तभी से कांग्रेस में भगदड़ मची हुई है। कांग्रेस व इनके नेताओं द्वारा कंगना रनौत के खिलाफ विभिन्न प्रकार से दुष्प्रचार किया जा रहा है। कांग्रेस के नेता कंगना रनौत के खिलाफ निम्नस्तर की बयानबाजी व चरित्रहीन टिप्पणियां कर रहे हैं। साथ ही ऐसी अशोभनीय बातें कर रहे हैं जो कि किसी महिला की निज़ता व उसके चरित्र पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करती है। भाजपा ने मांग की है कि इसके ल ए कांग्रेस प्रवक्ता गुरवक्ष सिंह ठाकुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए। इस तरह के दुष्प्रचार करने वाली सामग्री को सोशल मीडिया से हटाने के साथ ही ऐसे फेसबुक पेजों को बंद किया जाए।
Leave A Comment