Echo

राष्ट्रपति के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम और रात्रि भोज का आयोजन




राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सम्मान में आज यहां राजभवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम और रात्रि भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देश की प्रथम महिला सविता कोविंद और उनकी सुपुत्री कुमारी स्वाति भी उपस्थित थीं।

इस मौके पर राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर तथा हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रवि मलिमथ ने राष्ट्रपति का राजभवन पहुंचने पर स्वागत किया। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ने उच्च न्यायालय के न्यायधीशों का राष्ट्रपति से परिचय करवाया।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, केंद्रीय युवा सेवाएं एवं खेल तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, मंत्रिमण्डल के अन्य सदस्यगण तथा गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

इस अवसर पर, भाषा, कला एवं संस्कृतिक विभाग के लोक सांस्कृतिक दलों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं।

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment