Echo

प्रदेश सरकार द्वारा जल्द की जाएगी दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी,15000 लोगों को मिलेगा रोजगार

प्रदेश सरकार जल्द ही लगभग 15000 करोड़ के ग्राउंड ब्रेकिंग सेरिमनी करने जा रही है इसके लिए अभी हाल ही मे प्रदेश सरकार ने  चंडीगढ़ मे  3307 करोड़ के 28 एमओयू हस्ताक्षरित किए है |शिमला मे मीडिया से मुखातिब उद्योग एवं परिवहन मंत्री विक्रम सिंह ने कहा की उद्यमियों ने हिमाचल मे निवेश करने की इच्छा जाहीर की है |उद्यमियों का कहना है की अन्य राज्यों के मुक़ाबले हिमाचल मे निवेश करना ज्यादा आसान और सुरक्षित है यही कारण है की कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न हुई विपरीत परिस्थितियों के बावजूद वे हिमाचल मे निवेश करना चाहते हैं |उन्होने कहा की इस निवेश से प्रदेश के लगभग 15000 लोगों को रोजगार मिलेगा |विक्रम सिंह ने कहा की कुछ लोगों ने चंडीगढ़ के आसपास फिल्म सिटि के लिए जगह की मांग की है जिसके लिए संभावनाएं तलाशी जा रही हैं | वंही परिवहन विभाग मे कण्ड्क्टर भर्ती को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब मे विक्रम सिंह ने कहा की सारी औपचारिकताएँ पूरी करके जल्द ही कण्ड्क्टर भर्ती की जाएगी |वंही उन्होने कहा की परिवहन विभाग के बेड़े मे जल्द ही 205 नयी बसें भी शामिल की जाएंगी और प्रदेश मे उपयुक्त स्थानो  पर नए चर्जिंग स्टेशन भी स्थापित किए जाएंगे |वंही काँग्रेस द्वारा प्रदेश सरकार पर उपचुनाव टालने के के आरोपो को लेकर विक्रम सिंह ने कहा की ये केंद्र का फैसला है प्रदेश सरकार का इससे कोई लेना देना नहीं है |

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment