परिवहन मंत्री के गृह जिला में आरटीओ ने दबोची अवैध बस..लंबे समय थी आरटीओ की रडार पर..
उना: परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री के गृह जिला उना संतोषगढ़ रोड पर आरटीओ ने एक अवैध तरीके से चल रही बस hp 72 1146 को पकड़ा हैं यह बस लंबे अंतराल से बिना परमिट और बिना कागज़ के चल रही थी और स्वारियो को ढोने का काम कर रही थी, डीसी कार्यालय से कुछ ही दूरी पर सुबह की चेकिंग के दौरान बस को पकड़ा गया है, आरटीओ ने जानकारी देते हुए कहा की पिछले वर्ष भी ये बस बीना परमिट के पकड़ी गई थी लेकिन वार्निंग देकर छोड़ दिया गया था, लेकिन उसके बाद भी इस बस की लंबे समय से अवैध तरीके से चलाने की शिकायते आ रही थी जिसके चकते यह बस आरटीओ की रडार पर थी..
Leave A Comment