लेखराज राणा ने हिंदू समाज को संगठित करने के लिए दिए तीन मंत्र
हिंदू समाज का एक सम्मेलन ग्राम पंचायत भलवानी के माता टौणी देवी मंदिर के प्रांगण में आयोजित किया गया। हिंदू जागरण अभियान के तहत आयोजित इस सम्मेलन में भलवानी पंचायत व आसपास के क्षेत्रों के हिंदू समाज के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम देवभूमि संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर की अध्यक्षता में हुआ, जिसमें विश्व हिंदू परिषद के इंद्रप्रस्थ क्षेत्र के मंत्री लेखराज राणा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
इस अवसर पर लेखराज राणा ने हिंदू समाज के लोगों से संगठित होने का आवाहन किया। उन्होंने इसके लिए तीन मंत्र भी दिए। इनमें पहला मंत्र, बड़ों का आदर करना, दूसरा अपनी बराबरी के लोगों के साथ तालमेल बिठाना व सहयोग करना, तीसरा कमजोर समाज का सहयोग करना व उनका सहारा बनना है। उन्होंने कहा कि इन मूल मंत्रों को अपनाकर हिंदू समाज संगठित हो सकता है।
लेखराज राणा ने कहा कि आज पड़ोसी देशों में हिंदुओं की दयनीय स्थिति है और देवभूमि हिमाचल में भी बाहर से विधर्मी लोगों की संख्या दिनों दिन बढ़ रही है। यह हिंदू समाज के लिए बेहद चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद दिन-रात हिंदू समाज को जागृत करने के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
लेखराज राणा ने हिंदू समाज के लोगों का आवाहन किया कि वे सप्ताह में कम से कम एक बार अपने धार्मिक स्थलों पर जरूर एकत्र हों, जिससे कि देश और समाज में चल रहे गंभीर विषयों पर चिंतन किया जा सके और योजना बनाई जा सके।
महापुरुषों की कुर्बानियों को याद करें हिंदू समाजः सुरजीत ठाकुर
इस अवसर पर देवभूमि संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने हिंदू समाज का आवाहन किया कि वे उन लोगों की कुर्बानियों और बलिदान को याद करें जिनके कारण आज हम हिंदू हैं। सुरजीत ठाकुर ने कहा कि महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी, गुरु गोविंद सिंह और बंदा बहादुर जैसे महापुरुषों के बलिदान के चलते ही आज हम सुरक्षित हैं। उन्होंने हिंदू समाज का आह्वान किया कि वे अपने गौरवशाली इतिहास को याद करें और अपने महापुरुषों से प्रेरणा लेकर हिंदू धर्म परंपराओं और हिंदू समाज की रक्षा के लिए आगे आएं। इस अवसर पर सुरजीत ठाकुर ने अपने संत महात्माओं और कथावाचकों का भी आवाहन किया कि वे आगे बढ़कर समाज के पौरुष और पराक्रम को जगाने का दायित्व भी लें, ताकि समय पड़ने पर हमारा समाज, हमारे युवा अपने धर्म की रक्षा के लिए अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार हों।
बच्चों को भगवद गीता और हनुमान चालीसा का पाठ करना सिखाएं
भलवानी माता मंदिर में विराजमान संत विनायक जी ने सभी लोगों से कहा कि वे अपने बच्चों को भगवद गीता और हनुमान चालीसा का पाठ करना सिखाएं। ताकि ऐसी परंपरा परिवारों में चले। संत समाज के समन्वयक स्वामी सर्वेश्वरानंद सरस्वती जी ने कहा कि हमारे देव स्थलों में पूजा पाठ के साथ-साथ सामूहिक रूप से बैठने की व्यवस्था भी समाज को करनी चाहिए, जिसमें देश और धर्म के विषयों पर चर्चा की जा सके।
इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष संजय गोस्वामी, सुरेंद्र शास्त्री, संदीप अग्निहोत्री, चिरंजी लाल शर्मा, संजय शास्त्री, केशव शर्मा, डॉक्टर कुलवंत राय, भलवानी पंचायत के प्रधान अमन, उप प्रधान मोहित ठाकुर, अच्युत शर्मा, लग्मनवी के प्रधान शशि शर्मा, शकुंतला देवी, रेखा देवी, सरोज कुमारी, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष विनोद कुमार व कमेटी के अन्य सदस्य व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Leave A Comment