हिमाचल: पंकज शर्मा
चुनाव के समय रेट को कम किया गया था। लेकिन अब नई सरकार बनते ही खाद्य आपूर्ति निगम की ओर से सरसों तेल के दाम बढ़ा दिए गए हैं जिससे 18 लाख से अधिक राशन कार्डधारक को इस महंगाई की मार को झेलना पड़ेगा
हिमाचल प्रदेश के राशन डिपुओं में अब उपभोक्ताओं को सरसों तेल नौ रुपये महंगा मिलेगा। खाद्य आपूर्ति निगम की ओर से बढ़ी हुई कीमतें इसी माह से लागू कर दी हैं। यही नहीं पीओएस मशीनों में भी बढ़ी हुई कीमतों को अपडेट कर दिया गया है। जिसके बाद एपीएल परिवारों को 142 और एनएफएसए को 132 रुपये प्रति लीटर सरसों तेल मिलेगा। जिससे राशन कार्डधरकों की जेब पर अतिरिक्त बोझ बढ़ गया है। गौर रहे कि एपीएल धारकों को 133 रुपये और एनएफएसए कार्ड धारकों को 123 रुपये प्रति लीटर सरसों का तेल मिलता था,
कुछ दिन पूर्व बड़ाए गए थे डीज़ल के दाम, अब प्रदेश सरकार ने दे दिया हैं एक और झटका: कुछ दिनों पूर्व कांग्रेस सरकार ने डीज़ल में बढ़ोतरी कर दी थी लेकीन अब इस माह से उचित मूल्य राशन की दूकान पर 9 रू प्रति लीटर बड़ा दिया हैं जिससे की सीधा आम लोगो की जेब पर प्रभाव पड़ने वाला हैं..
Leave A Comment